सभी भारत वासियों को 61 वे गणतंत्र दिवस की बहुत शुभ कामनाए मैंने कही शायद किसी फिल्म में सुना था की कोई भी देश Perfect होता नहीं है उसे बनाना पड़ता है इसी तरह हमारा भारत भी Perfect नहीं है और इसके लिए हम सबको कोशिश करनी चहिये मन की देश की बहुत बड़ी दिक्कते आम आदमी नहीं खत्म कर सकता लेकिन अपने शहर और देश को साफ़ सुथरा और हरा-भरा रखने का काम तो हम कर सकते है इस लिए कही से भी किसी छोटे से भी कदम से शुरुवात कीजिये परम पिता ने चाहा तो बहुत जल्दी हम सफ़र में सबसे आगे होंगे एक बार फिर से आपको मुबारक .
वन्दे मातरम