Tuesday, March 16, 2010

आज से नवरात्रे आरम्भ हो गए

आज से चैत्र नवरात्रे आरम्भ हो गए इस पावन पर्व पर सबको मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाए पूरी श्रधा और भक्ति के साथ आप नवरात्रे मनाये शक्ति की पूजा करे क्योकि शक्ति के बिना तो शिव भी शव है इसलिए इस नवरात में ये भी शपथ लीजिये की कन्या हत्या को भी इस समाज से खत्म करना है इसी प्रण के साथ आप नवरात्रे मानिये बहुत-बहुत शुभ कामनाए 
जय हो शुभ हो 

Monday, March 8, 2010

विश्व महिला दिवस की शुभ कामनाए

कुदरत की हर रचना चाहे वो आदमी हो या औरत एक सामान ही अहम और खुबसूरत है और किसी एक के बिना भी दुनिया का संतुलन नहीं बना रह सकता और फिर आज की दुनिया में कोई किसी से किसी भी तरह कम भी नहीं है और इसलिए आज मै विश्व महिला दिवस पर सब महिलाओ को अपनी तरफ से बहुत-बहुत मुबारक देता हूँ और सबसे ये अपील करता हो की वो लड़का-लड़की में भेद करना छोड़े और कन्या हत्या जैसे पाप से भी तौबा कर ले हर एक महिला को बहुत-बहुत शुभ कामनाए