कुदरत की हर रचना चाहे वो आदमी हो या औरत एक सामान ही अहम और खुबसूरत है और किसी एक के बिना भी दुनिया का संतुलन नहीं बना रह सकता और फिर आज की दुनिया में कोई किसी से किसी भी तरह कम भी नहीं है और इसलिए आज मै विश्व महिला दिवस पर सब महिलाओ को अपनी तरफ से बहुत-बहुत मुबारक देता हूँ और सबसे ये अपील करता हो की वो लड़का-लड़की में भेद करना छोड़े और कन्या हत्या जैसे पाप से भी तौबा कर ले हर एक महिला को बहुत-बहुत शुभ कामनाए
No comments:
Post a Comment