Saturday, April 10, 2010

अगर आपके हालात और आपके ख्यालात आपस में नहीं मिलते तो आपके मान में, आपके जेहन में बहुत से वहम और भ्रम है   

Friday, April 9, 2010

आगाज़ और अंजाम

जो लोग अपना आगाज़ भूल जाते है उनका अंजाम बहुत बुरा होता है 

Thursday, April 1, 2010

सकारात्मक सोच : अकल्मंदो की दूर बला

सकारात्मक सोच एक बहुत अच्छी चीज़ है और मै ये मानता हूँ की इन्सान की सोच सकारात्मक ही होनी चहिये लेकिन अगर आप ये सोचते है की जो बुरा वक्त चल रहा है या जो मुस्तकबिल में आएगा वो बहुत जल्दी और आराम से कट जायेगा तो ये सोच सकारात्मक है लेकिन अगर अप ये सोचते है की मुझ पर तो बुरा वक्त कभी आ ही नहीं सकता तो माफ़ कीजिये लेकिन सोचने के लिए जो चीज़ चहिये होती है वो भगवान ने आपको नहीं दी .