सकारात्मक सोच एक बहुत अच्छी चीज़ है और मै ये मानता हूँ की इन्सान की सोच सकारात्मक ही होनी चहिये लेकिन अगर आप ये सोचते है की जो बुरा वक्त चल रहा है या जो मुस्तकबिल में आएगा वो बहुत जल्दी और आराम से कट जायेगा तो ये सोच सकारात्मक है लेकिन अगर अप ये सोचते है की मुझ पर तो बुरा वक्त कभी आ ही नहीं सकता तो माफ़ कीजिये लेकिन सोचने के लिए जो चीज़ चहिये होती है वो भगवान ने आपको नहीं दी .
No comments:
Post a Comment