Saturday, April 10, 2010

अगर आपके हालात और आपके ख्यालात आपस में नहीं मिलते तो आपके मान में, आपके जेहन में बहुत से वहम और भ्रम है   

Friday, April 9, 2010

आगाज़ और अंजाम

जो लोग अपना आगाज़ भूल जाते है उनका अंजाम बहुत बुरा होता है 

Thursday, April 1, 2010

सकारात्मक सोच : अकल्मंदो की दूर बला

सकारात्मक सोच एक बहुत अच्छी चीज़ है और मै ये मानता हूँ की इन्सान की सोच सकारात्मक ही होनी चहिये लेकिन अगर आप ये सोचते है की जो बुरा वक्त चल रहा है या जो मुस्तकबिल में आएगा वो बहुत जल्दी और आराम से कट जायेगा तो ये सोच सकारात्मक है लेकिन अगर अप ये सोचते है की मुझ पर तो बुरा वक्त कभी आ ही नहीं सकता तो माफ़ कीजिये लेकिन सोचने के लिए जो चीज़ चहिये होती है वो भगवान ने आपको नहीं दी .

Tuesday, March 16, 2010

आज से नवरात्रे आरम्भ हो गए

आज से चैत्र नवरात्रे आरम्भ हो गए इस पावन पर्व पर सबको मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाए पूरी श्रधा और भक्ति के साथ आप नवरात्रे मनाये शक्ति की पूजा करे क्योकि शक्ति के बिना तो शिव भी शव है इसलिए इस नवरात में ये भी शपथ लीजिये की कन्या हत्या को भी इस समाज से खत्म करना है इसी प्रण के साथ आप नवरात्रे मानिये बहुत-बहुत शुभ कामनाए 
जय हो शुभ हो 

Monday, March 8, 2010

विश्व महिला दिवस की शुभ कामनाए

कुदरत की हर रचना चाहे वो आदमी हो या औरत एक सामान ही अहम और खुबसूरत है और किसी एक के बिना भी दुनिया का संतुलन नहीं बना रह सकता और फिर आज की दुनिया में कोई किसी से किसी भी तरह कम भी नहीं है और इसलिए आज मै विश्व महिला दिवस पर सब महिलाओ को अपनी तरफ से बहुत-बहुत मुबारक देता हूँ और सबसे ये अपील करता हो की वो लड़का-लड़की में भेद करना छोड़े और कन्या हत्या जैसे पाप से भी तौबा कर ले हर एक महिला को बहुत-बहुत शुभ कामनाए 
    

Sunday, February 28, 2010

होली और होला मोहल्ला की शुभ कामनाए

मेरी तरफ से आप सबको होली के पवन पर्व की बहुत बहुत शुभ कामनाए तथा साथ ही साथ मै आप से ये भी विनती करता हूँ की पर्व की पावनता बनाये रखे तथा कुदरती रंगों का शालीन तरीके से पर्योग करके अपनी धरती को भी साफ़ सुथरा बनाये रखे साथ ही सब पंजाबी भायियो को होला मोहल्ला की भी शुभ कामनाए      

Friday, February 26, 2010

मिलाद उन नबी की मुबारक

मिलाद उन नबी को ईद कहा जाये या नहीं इस पर हो सकता है की लोगो की राय अलग-अलग हो लेकिन ये दिन एक मुबारक दिन है और ये ही क्यों मै तो ये मानता हूँ की पाक परवर दिगार का बनाया हर दिन मुबारक है और फिर आज जुम्मे का दिन तो है ही  तो ये मुबार दिन आप सबको मुबारक हो अल्लाह आप पर अपनी नज़र-ए-करम करे यही मेरी दुआ है और आप भी हर दिन उस परम पिता का शुक्रिया अदा करे जिसने ये खूबसूरत कायनात हमें अता की और इस को और खूबसूरत बनाने की कोशिश कीजिये सबको बहुत बहुत मुबारक

Sunday, February 14, 2010

एक दिन तो प्रेम के नाम होना ही चहिये

आज 14 फरवरी है और ये दिन विदेशो में काफी सालो से प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है और जब से दुनिया सिमटने लगी है या यु कहे की नयी नयी तकनीको से जुड़ने लगी है तब से इस दिन को मानाने की प्रथा भारत में भी शुरू हुई है और फिर बाजारवाद ने इसका भी भरपुर फायदा उठाया है जो की बाज़ार की रीत ही है हर जगह पर अपना फायदा देखना और इस में कुछ नया या गलत नहीं है और मै ये मानता हूँ की इस दिन को भी मानना में कोई गलती नहीं है जैसी की कुछ लोग कहते है और ये दुहाई देकर कहते है की ये भारत की संस्कृति के खिलाफ है उन लोगो की शायद भारत की संस्कृति के बारे में या तो समझ कम है या उनकी यादाश्त उनके साथ दगा कर रही है जिस देश में भगवन का एक नाम "रास रचैया" हो और जिस देश में संत कबीर ने भक्ति मार्ग को "प्रेम गली" कहा हो उस देश की संस्कृति को प्रेम के खिलाफ बताना काफी शर्मनाक है हां कुछ लोग जो ये तर्क देते है की प्रेम के लिए सिर्फ एक दिन ही क्यों ? प्रेम तो हर दिन होना चहिये, बिलकुल ठीक बात है मै भी सहमत हूँ की प्रेम हर रोज़ होना चहिये लेकिन मेरी एक छोटी सी बात का जवाब दीजिये की आज के दौर में हर इन्सान हर वक्त पैसे के पीछे भागता है हर वक्त लक्ष्मी लक्ष्मी करता है फिर दिवाली के दिन ही लक्ष्मी पूजा का इतना महत्व क्यों ? एक दिन को एक खास काम के साथ इसलिए जोड़ दिया जाता है ताकि अगर आप लाख चाह कर भी साल भर वो काम न कर सके को जो आज कल की भाग दोद भरी जिंदगी में बहुत मुमकिन है तो उस खास दिन आप वो काम कर ले बाकि रही बात बाजारवाद की तो भी बाज़ार ने किस काम में से अपना फायदा नहीं देखा कभी जमाना था जब लोग-बाग़ अपने घर में कागज़ की पतिया बनाते थे उससे पंडाल और मंडप सजा कर शादी हो जाती थी और आज एक एक शादी पर करोडो रूपया खर्च होता है भारत जैसे देश में जहाँ पता नहीं कितने लोग रात को खाली पेट सो जाते है वहां एक शादी में इतना खाना बनाया जाता है की पूछिए मत तब तो किसी को कोई ऐतराज नहीं होता  तो कहने का मतलब ये है की न तो प्रेम दिवस भारत की संस्कृति के खिलाफ है और न इसको हर रोज मानना मुमकिन है तो इसलिए इस को साल में बस एक दिन ही मन लीजिये और कम से कम एक दिन तो प्रेम के नाम कर दीजिये 
आप सबको प्रेम दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाये           

Friday, February 12, 2010

महाशिव रात्रि की शुभकामनाए

आप सबको मेरी तरफ से महाशिवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाए भोले बाबा आपको और आपके सारे परिवार को ढेरो असीस दे
 

Tuesday, January 26, 2010

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए

सभी भारत वासियों को 61 वे गणतंत्र दिवस की बहुत शुभ कामनाए मैंने कही शायद किसी फिल्म में सुना था की कोई भी देश Perfect होता नहीं है उसे बनाना पड़ता है इसी तरह हमारा भारत भी Perfect नहीं है और इसके लिए हम सबको कोशिश करनी चहिये मन की देश की बहुत बड़ी दिक्कते आम आदमी नहीं खत्म कर सकता लेकिन अपने शहर और देश को साफ़ सुथरा और हरा-भरा रखने का काम तो हम कर सकते है इस लिए कही से भी किसी छोटे से भी कदम से शुरुवात कीजिये परम पिता ने चाहा तो बहुत जल्दी हम सफ़र में सबसे आगे होंगे एक बार फिर से आपको मुबारक .
                                                                  वन्दे मातरम     

                

Saturday, January 23, 2010

कितना सुरक्षित है IPL ?

हर बार की तरह इस बार भी IPL के लिए खिलाडियों की नीलामी हुई और खिलाडी खरीदे गए लकिन किसी ने भी पाकिस्तान के खिलाडियों को नहीं खरीदा ये सही हुआ या गलत अच्छा हुआ या बुरा ये नहीं पता लकिन इससे IPL की सुरक्षा पर एक सवालिया निशान जरूर लग गया है और कल आया गिलिनी साहेब का बयान उसकी पुष्टि भी करता है अपने खिलाडियों के न खरीदे जाने के मुद्दे को पाक ने तूल भी काफी दिया है और जरूर वो इसलिए IPL के दोरान कोई बदमाशी कर सकता है और वही दूसरी तरफ पाक का ही साथी अल कायदा भी विमान अपहरण करने की कोशिश में लगा है ऐसे में सरकार को IPL के दोरान पूरी सुरक्षा को चक चोबंद रखना चहिये ताकि इस साल IPL भारत में हो और पूरी तरह से सुरक्षित है ताकि जनता बिना किसी डर के  इसका आनंद ले सके                

Tuesday, January 19, 2010

बसंत पंचमी की शुभकामनाए


बसंत पंचमी यानी एक नयापन, एक नयी शुरुवात नयी फसल बदलता हुआ नया मौसम ये नयापन, ये नयी शुरुवात  आप सबको बहुत मुबारक हो परम पिता आपको नयी -नयी खुशिया दे इसी दुआ के साथ आपको बसंत पंचमी की बहुत -बहुत शुभ कामनाए देता हूँ    

Monday, January 18, 2010

जिव्हा को चलाइए जरा सोच के


दुनिया में दो तरह के नासमझ होते है, एक वो जो बोलने के वक्त पर चुप रहते है और एक वो जो चुप रहने के वक्त भी बोलते है परमपिता ने जिव्हा दी है जिस से आप बड़ी से बड़ी जंग शुरू भी कर सकते है और हर एक झगडा  रुकवा भी सकते है मर्जी और चुनाव आपका 

Wednesday, January 13, 2010

लोहरी की शुभकामनाए

आपको और आपके परिवार को लोहरी की बहुत-बहुत शुभकामनाए खूब धूम-धाम से इस पर्व को मानिये और जगह-जगह लोहरी जला कर सर्दी को भगाइए लोहरी का ये पर्व और इसको जलने के पीछे यही कारन होता था की सर्दी से छूटकारा मिले तो ये पर्व मानिए और खूब हर्ष-ओ-उल्लास के साथ मानिये बहुत-बहुत शुभ हो आपका ये पर्व   

Friday, January 1, 2010

नव वर्ष मंगलमय हो

नए साल के पहले दिन की मेरी इस पहली रचना में मै आप सबको नव वर्ष की शुभकामनाये देता हूँ और ये साल आप सबके लिए मंगलमय हो ऐसी परम पिता से प्राथना  करता हूँ जय हो शुभ हो