Friday, December 25, 2009

शांति और प्रेम का सन्देश देता - बड़ा दिन


प्रभु इसा मसीह ने इस दुनिया को शांति,प्रेम दया का सन्देश दिया आज उसकी फिर से बहुत जरूरत है तो बड़ा दिन मानिये और इस दुनिया में फिर से चैन -ओ-अमन बहल करने का प्रण लीजिये आप सबको बड़े दिन की बहुत शुभकामनाये

Sunday, December 20, 2009

माँ खतरे में है ! उसे बचाइए


ये धरती जो हम सब की माँ है आज हमारी ही वजह से खतरे में है दुनिया के बड़े -बड़े नेताओ ने जो दिल और दिमाग से शायद बहुत छोटे है इस के लिए एक सम्लेलन भी किया जो असफल रहा   लेकिन नेता कुछ नहीं कर सके इसका मतलब ये नहीं की हमारी जिम्मेदारी खत्म हो गयी बल्कि अब तो हमारी जिम्मेदारी और बड जाती है  इसलिए आप, मै और हम सब आइये अपनी जिम्मेदारी को समझे और अपनी माँ की रक्षा करे और हर वो काम जिससे धरती का तापमान बड़े उसको कम करे और बड रहे तापमान को काबू में करने के सारे पर्यतन करे और अपनी माँ को सुरक्षित व साफ़ बनाये  

Thursday, December 3, 2009

जिन्दगी की राहे

जिन्दगी के सफ़र में अक्सर एक ऐसा मक़ाम आता है जहाँ आपको दो रास्ते मिलते है जिसमे से एक बहुत खुला (चोडा) और एक बहुत संकरा (तंग) होता है लेकिन जैसे-जैसे आप आगे बड़ते है खुला रास्ता तंग और तंग रास्ता चोडा होता जाता है इसलिए  बहुत सोच समझ कर अपना सफ़र और रास्ता तय कीजिये . वो रास्ता जो आज आपको बेहद सुविधाजनक लग रहा है उस पर चलते हुए एक दिन ये हालत हो जाएगी की साँस लेने को भी जगह न मिलेगी और आज जिस रास्ते पर आपको पैर तक रखने में दिक्कत हो रही है वो एक दिन बहेद सुविधाजनक हो जायेगा .

Saturday, November 28, 2009

सब को ईद बहुत-बहुत मुबारक


सभी को मेरी तरफ से ईद बहुत-बहुत मुबारक हो.
जो लोग हज कर आये है उनको भी बहुत-बहुत मुबारक देता हूँ और जो लोग हज पर जा रहे हो वो मदीने वाले बाबा से मेरा भी सलाम कहना .
ईद मुबारक 
  

Thursday, November 26, 2009

जुल्म से "खुद" लड़िये तो खुदा साथ देगा : 26 - 11 पर विशेष


इसमें कोई शक नहीं की अगर हम दिल से पुकारे तो खुदा हमारी मदद जरूर करता है लेकिन ये भी सच है की खुदा उनकी मदद करता है जो खुद अपने लिए कुछ करे (उठ बांध कमर क्या डरता है फिर देख खुदा क्या करता है)  बेशक इन्सान को हमेशा अपने अल्लाह को याद करते रहना चहिये लेकिन जब कोई जुल्मी आप पर जुल्म करे तो वो वक्त राम भजन करने का नहीं है राम से सब के लिए सन्मति मांगिये लेकिन खुद भी सदबुधि से काम लीजिये  और ये याद रखिये की जुल्म करने वाला अगर दोषी है तो जुल्म सहने वाला भी मुजरिम है जब कोई आप पर जुल्म करे तो उस परम पिता से उस जुल्मी से लड़ने की ताकत मांगिये जुल्मी जुल्म करना छोड़ दे प्रभु से ऐसी सन्मति उस जुल्मी को देने को कहिये लेकिन आप भी जुल्म सहना छोड़ दे अपने लिए भी ऐसी सदबुधि मांगिये और जब जुल्मी को समझाने  की हर एक कोशिश बेकार हो जाये तो फिर तो भगवन कृष्ण ने भी यही कहा है की युद्ध ही सही और अंतिम उपाए है फिर सामने कितना ही बड़ा और विशाल शत्रु क्यों न हो उससे लड़िये (जे चिड़िया नाल बाज़ लाडवा ता गोविन्द सिंह नाम धरावा) तो चुप चाप गुलामो की तरह सब सहना छोडिये इस गुलाम मानसिकता से आज़ादी पाइए और लड़ना सीखिए और जो हमारे लिए लड़े और शहीद हो गए उनको सलाम कीजिये .

शहीदों को सलाम

Wednesday, November 25, 2009

सबसे बड़ा गुण प्रेम है

जो इन्सान प्रेम नहीं करता वो भले ही सर्वगुण संपन हो बेकार है और जिस के मन में सब के प्रति प्रेम हो वो उसमे बेशक कोई गुण न हो तब भी पूजा के लायक है . 

Thursday, November 19, 2009

नज़र धुंधली न होने देना

धुप अगरबती का धुआ इतना मत कर देना की वो सामने हो लेकिन दिखे ही नहीं.  

Tuesday, November 17, 2009

मोह माया त्याग दोगे तो वो नहीं मिलेगा

अगर कभी भी, कही भी, कोई भी, उस परम पिता को पाने की बात कहे तो सबसे पहले यही सुनने को मिलता है की मोह माया का त्याग करो तभी वो मिलेगा लेकिन मेरा इस बात में जरा भी यकीन नहीं है मै तो ये मानता हूँ की प्रेम से, मोह से, ममता से ही उसे पाया जा सकता है हिंसा से, बैर से तो वो भी बहुत दूर है और हमको भी दूर रहने को ही कहता है इसलिए जो मोह - माया का त्याग करने को कहते है वो हो सकता है अपनी जगह सही हो पर मै ये करने को नहीं कहता और फिर भी मै ये दावा करता हूँ की बिना मोह - माया का त्याग किये भी उसे पाया जा सकता है यूं समझो की की ये मेरा रास्ता है  एक नया रास्ता सबसे सरल, सबसे सुविधाजनक   जिस पर मै चलता हूँ और चलता जाऊगा और मुझे विश्वास है की एक दिन वो मेरे सामने होगा और अगर कोई मेरे पीछे हुआ तो उसके भी और अगर तुम्हे पसंद हो तो तुम भी आओ मिलके सफ़र करेगे वक्त जल्दी बीत जायेगा, रास्ता आसानी से कट जायेगा फिर भी यदि तुम्हे कष्ट दायक रास्ता पसंद है तो तुम्हारी मर्ज़ी   लेकिन एक बात का धयान रखना की जो तुम्हे कष्ट सहने को कहता है वो खुद कितने कष्ट सह रहा है तुम्हे पैदल चलने की सलाह देने वाला क्या खुद पैदल चल रहा है ? तुम्हे रेश्म छोड़ ने की सलाह देने वाला खुद खादी पहनता है ?  जो मार्ग दिखलाये वो नहीं जो मार्ग पर चल कर बताये वो मार्गदर्शक है


Monday, November 16, 2009

नज़र रखिये निशाने पर

कब मिला इस पर नहीं, क्या मिला इस पर नज़र रखिये .  

Saturday, November 14, 2009

सही राह दिखाओ

अगर आज की पीडी गलत राह पर है तो इसका मतलब पिछली पीडी ने गलत रास्तो का निर्माण किया है . 

Wednesday, November 11, 2009

सबको साथ लेकर चलो

अगर आपके साथी रास्ते में छूटने लगे तो इसका मतलब आप गलत रह पर है . 

Saturday, November 7, 2009

धुंधली दिल्ली : कोई अनहोनी नहीं है

आज सुबह से दिल्ली में कुछ धुंध फैली हुई है और कई NEWS CHANNELS को तो इस से बहुत फ़ायदा हो गया उन्हें एक दिन की  ब्रेकिंग NEWS मिल गयी (इंडिया टी. वी. को तो शायद कई दिन की )  और इस के साथ ही कई लोगो ने ये भी दावे शुरू कर दिए की कोई अनहोनी होने वाली है और ये उसी का प्रभाव है लकिन ऐसा कुछ नहीं है और ये सिर्फ दिल्ली में नहीं है हर जगह मौसम कुछ ख़राब सा है जो इन्सान की ही की गयी गलतियों के कारन है और जो कुदरत की चेतवानी है की अभी भी वक्त है "संभल जाओ" बाकि रही आज की बात तो ये  कोई अनहोनी नहीं है हां ये वही है जो हर साल होता है बस अब की बार कुछ दिन या यु कहे लगभग एक महिना पहले हो रहा है और शायद आपको याद हो अब की बार हर दिन हर त्योहार कुछ दिन पहले आया है इसलिए अब की बार सर्दी भी जल्दी आ रही है तो अगर एपी मेरी बात माने तो किसी किसम की चिंता मत कीजिये बस अपनी माँ  ( धरती ) का ख्याल रखिये और सर्दी जल्दी आ रही है और हो सकता है कुछ ज्यादा लम्बे समय तक रहे तो अपना भी ख्याल कीजिये गरम कपडे पहन लीजिये या अपने साथ रखिये खुदा में विश्वास रखिये और इस बात में भी की "अनहोनी हो सकती नहीं होनी हो सो होए"           

Thursday, November 5, 2009

क्या टल गया है अकाल का संकट ?

एक तरफ महंगाई सातवे आसमान पर है और दूसरी तरफ सोने - चांदी और शेयर बाज़ार भी उसी ऊंचाई पर है इसका मतलब ये हुआ की आम जनता के पास पैसा बहुत है लेकिन वो अपनी रोज़ मर्रा की जरूरतों की जगह सारा पैसा सोना चांदी और शेयर खरीदने में लगा रही है लेकिन मेरे ख्याल से ऐसा नहीं है मेरे विचार से कुछ लोग अपने काले धन का एक बड़ा हिस्सा बाज़ार में लगा रहे है और ये शेयर बाज़ार की ऊंचाई और सोने -चांदी की चमक  नकली और बनावटी है और मेरे ख्याल से छोटे निवेशक को इस से सावधान रहना चहिये क्योकि जो लोग बाज़ार को जान बुझ कर ऊपर ले जा रहे है वो जिस दिन निचे ले कर आयेगे उस दिन सबसे ज्यादा नुकसान छोटे निवेशक का ही होगा ( इसलिए मै छोटे निवेशको को सावधान करना चाहता हूँ ) यही नहीं मुझे तो अभी देश और दुनिया में फिर से सूखे और अकाल जैसे हालत भी दिख रहे है ( मै कोई ज्योतिष नहीं हूँ और कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहा ) बेशक देश और दुनिया की सरकारे इस तरह की किसी बात की घोषणा बहुत सोझ समझ कर करेगी हलाकि महंगाई बनी रहेगी और कुछ और बड सकती है इस तरह की घोषणा पवार साहिब कर चुके है और अगर देश में अनाज की कमी नहीं है तो महंगी क्यों बनी रहेगी और क्यों और ज्यादा होगी ये मेरी समझ से बाहर है पर एक बात मेरी समझ में आती है की हालत बुरी है और इससे भी बदतर हो सकती है और मै तो यही दुआ करूगा की ऐसा कुछ हो ही नहीं वो सबसे बड़ी ताकत वाला हर एक मुश्किल टाल दे  और आप लोग भी उस परम शक्ति से यही दुआ  कीजिये वैसे तो मुझे अपने भारत वासियों से पूरी उम्मीद है की वो सब कुछ सह लेंगे पर कुछ करेगे नहीं लेकिन कम से कम दुआ तो कीजिये  
 

Wednesday, November 4, 2009

इनकी भी मदद कीजिये


मोह्हमद भाई की बात सुनके मुझे तो विश्वास ही नहीं आया मै तो दंग रह गया ये जानकर की वो  8 महीने से अपना ब्लॉग  ब्लॉगवाणी पर add नहीं कर पाए है मै दरखास्त करता हूँ उन सब से जिन्होंने मेरी मदद की वो मेरे मोह्हमद भाई की भी मदद करे और मोह्हमद भाई आपने वो तो सुना होगा हिम्मत ए मर्दा मदद ए खुदा आप भी कोशिश कीजिये ये इतना भी मुश्किल नहीं है आप आशीष जी के ब्लॉग  HINDI BLOG TIPS पर जाइये अगर जरूरत पड़े तो उनको मेल कीजिये उनको या किसी भी और को मेल करिए या उनसे अपनी दिक्कत बता दीजिये जैसे मैंने मदद मांगी एक बार आप भी हाथ बडिए तो सही और फिर देखिये मुझे तो विश्वास है बहुत से हाथ पलक झपकने से भी पहले आपकी तरफ आ जायेगे  यकीं कीजिये ऐसा ही होगा और मै आप सब से भी एक बार फिर से गुजारिश करता हूँ मोह्हमद भाई की मदद कीजिये                                

Tuesday, November 3, 2009

ये हिंदुस्तान है

आज सुबह मुझे चिटठा जगत पर अपना ब्लॉग add करने में कुछ मुश्किल आई जो मैंने अपने ब्लॉग के जरिये ही आप सब को बताई और कुछ ही देर में बी. एस.पाबला, मिया महफूज अली और पंडित डी. के.  शर्मा. "वत्स" जी ने मुझे जानकारी भेज दी इसके लिए सबसे पहले तो मै इन तीनो का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ और साथ ही भारत के दुश्मनों को ये भी दिखाना चाहता हूँ की ये देखो ये है मेरे भारत की ताकत एक पर मुश्किल पड़ते ही हिन्दू, मुस्लिम और सिख सब उसकी मदद को खड़े हो गए और तुम इस हिंदुस्तान को तोड़ने के जो ख्वाब देख रहे हो वो भूल जाओ और अगर नहीं भी तो देखते भी रहो क्या फर्क पड़ता है                             

होए है वही जो राम रची राखा

क्या कोई इन्सान अपने भाग्ये से लड़ सकता है ? मेरा जवाब है नहीं . कभी नहीं . और आपका ? अगर आप कुछ कहना या बताना चाहे तो मुझे मेल कर सकते है या ऑरकुट पे मुझे जवाब दे सकते है . मुझे इन्तिज़ार रहेगा .

मेरा ब्लॉग ADD करो



चिटठा जगत पर अपना ब्लॉग ADD करना तो उस परम पिता से बात करने से भी मुश्किल है कोई बतादे ये कैसे होगा और प्रभु मुझे इतनी शक्ति और सद्बुधी दे की मै ये कर सकू              

Monday, November 2, 2009

नानक नाम जहाज है


"नानक नाम जहाज है चडे सो उतरे पार" हमारे गुरुओ ने देश और दुनिया में शांति और धर्म बनाये रखने के लिए अपने सर तक कटवा दिए और जरूरत पड़ने पर दुष्टों के सर काट भी दिए क्योकि कई बार अगर शरीर का कोई हिस्सा बेकार हो जाये तो जान बचने के लिए उस हिस्से को शरीर से अलग करना जरूरी हो जाता है लेकिन फिर भी बाबा जी कुछ ऐसा करे की बिना किसी मार काट के सारी  दुनिया  में सुख और शांति आये यही आज के दिन मेरी उस परम पिता से दुआ है 
      

Sunday, November 1, 2009

मै की जाना मै कौन



मै कोई धर्म गुरु नहीं, कोई उपदेशक नहीं, कोई पंडित या मोलवी भी नहीं, कोई ज्योतिष भी नहीं न मै भगवन हूँ और न मै शेतान हूँ दुनिया मने या न मने मै एक इन्सान हूँ और तो और मेरा कोई नाम नहीं कोई धर्म नहीं और मै ये मानता हूँ की अगर आप अपनी पहचान बनाना चाहते है तो आपका कोई नाम होना भी नहीं चहिये किसी फिल्म में सुना था लोग नाम में पहचान ढूँढ लेते है धर्म ढूँढ लेते है और यु भी कह सकते है की नाम में इन्सान कही खो जाता है तो अगर खुद को पाना चाहते है तो अपने नाम को भूल जाइये जैसे बाबा बुल्ले शाह ने किया